Wednesday, January 14, 2015

Hindi Poem (Kavita) on the need for Saving Water and Conservation

Save Water Slogans Kavita in Hindi | Save Water Quotes in Hindi | Save Water Text in Hindi

पानी तो अनमोल है
उसको बचा के रखिये
बर्बाद मत कीजिये इसे
जीने का सलीका सीखिए
पानी को तरसते हैं
धरती पे काफी लोग यहाँ
पानी ही तो दौलत है
पानी सा धन भला कहां
पानी की है मात्रा सीमित
पीने का पानी और सीमित
तो पानी को बचाइए
इसी में है समृधी निहित
शेविंग या कार की धुलाई
या जब करते हो स्नान
पानी की जरूर बचत करें
पानी से है धरती महान

No comments:

Post a Comment